राम किशन इंस्टीट्यूट वसुंधरा ने स्थापना दिवस मनाया










गाजियाबाद। राम किशन इंस्टीट्यूट, वसुंधरा सेक्टर-9 में  आज विद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया। 
इस मौके पर प्रधानाचार्या डॉ अलका श्रीवास्तव ने बताया कि यह दिवस विद्यालय के संस्थापक रामकिशन दास बजाज का जन्मदिवस भी होता है। इसलिए श्रद्धावनत होकर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। साथ ही, सुख-शांति-समृद्धि वर्द्धक हवन पूजन का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन प्रेम कुमार गर्ग, प्रधानाचार्या डॉ अलका श्रीवास्तव, मुख्य अध्यापिका श्री मती सुचिता सहित विभिन्न वर्गों के अध्यापक, अध्यापिकाएं तथा छात्रगण उपस्थित रहे। चैयरमेन श्री गर्ग और प्रधानाचार्या डॉ श्रीवास्तव ने राम किशन दास जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर बारी बारी से प्रकाश डाला। उसके बाद सभी ने भावविभोर होकर एक एक कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत सभी को प्रसाद वितरण किया गया। 

अंत में, स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ अलका श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके जीवन और कर्म से हमलोग बहुत कुछ सीख सकते हैं, जो कि उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।