रामकिशन बालिका विद्यालय में मनाया गया संस्थापक दिवस




















गाजियाबाद। स्थानीय संजय नगर सैक्टर-23 स्थित रामकिशन इंस्टीटयूट सीनियर सैकेन्डरी बालिका विद्यालय में बुद्धवार को फाउन्डर्स डे मनाया गया। इस मौके पर रामायण के सुन्दरकांड भाग का पाठ सुख और शान्ति के लिए किया गया। 

इस मौके पर बड़ी संख्या में स्कूल के प्रबन्धक समिति के पदाधिकारी, शिक्षकगण और छात्र मौजूद थे। स्कूल के निदेशक प्रदीप गर्ग, आलोक गर्ग और अनुज गर्ग ने इस मौके पर स्कूल के संस्थापक स्व. रामकिशन बजाज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रंद्वाजलि दी। उन्होंने सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इस संस्थान के संस्थापक रामकिशन बजाज ने शहर में एक ऐसी शिक्षा का सपना देखा था जहां सभी वर्गों के बच्चों को शिक्षा दी जा सके। वास्तव में वह सपना साकार हो रहा है। अन्त में स्कूल की प्रधानाचार्या डा मालती गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया।