समविकास चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गणतंत्र दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित





पश्चिमी दिल्ली।समाज सेवा के क्षेत्र में सदैव तत्पर एक गैर सरकारी संस्था समविकास चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गणतंत्र दिवस बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया । हस्तसाल स्थित टी कैम्प, कृष्णा कॉलोनी में आयोजित समारोह में कॉलोनी के ही ट्रस्ट में शिक्षण पा रहे लड़के लड़कियों ने राष्ट्र भक्ति, स्वच्छता , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर लघु नाटिका व सुंदर गीत नृत्य प्रस्तुत किये । इस अवसर पर कॉलोनी के चार घरों को प्रथम व द्वितीय आधार पर पुरस्कृत किया गया। 14 लड़कियो को जिन्होंने एक वर्षीय सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण पूर्ण किया है उन्हें प्रमाण पत्र दिए गए । इस अवसर पर  22 बच्चो को भी पुरस्कृत किया गया । समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चो को मुख्य अतिथि प्रमोद गुप्ता (असिस्टेंट कमिश्नर ) दिल्ली सरकार द्वारा निजी तौर पर नगद इनाम दिए गए। इस अवसर पर ट्रस्ट के महामंत्री राकेश गुप्ता , आरएसएस जिला प्रचार प्रमुख डॉ शैलेश भारद्वाज, मोनिका अभिजीत, संदीप ठक्कर, रवि बत्रा, दिव्य वैदिक संदेश पत्रिका के संपादक वी के गोयल, अतुल अरोड़ा, पवन कुमार, सतीश मल्होत्रा , अनिल कुमार सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे । समविकास चैरिटेबल ट्रस्ट , कृष्णा कॉलोनी केंद्र की प्रमुख सीमा झा ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और समारोह की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया । उन्होंने ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे कार्यों से सभी को अवगत कराया।