श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय ने राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में जीते मेडल ही मेडल







गाजियाबाद। हरमन कल्चरल एंड एजुकेशन सोसायटी की ओर से गत 4 और 5 जनवरी को जम्मू के अभिनव थिएटर में डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसके उद्घाटन समारोह के अवसर पर सोसायटी के प्रधान बलविंदर सिंह मुख्य अतिथि थे, जबकि तकनीकी सलाहकार रजनीकांत ठाकुर समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए। 

राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में केरल, तमिलनाडु, गोवा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, बिहार आदि कई राज्यों के 250 से भी ज्यादा कलाकारों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में गाजियाबाद के श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय की छात्राओं के साथ साथ शिक्षिका ने भी प्रतियोगिता जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया। 

विद्यालय की संगीत शिक्षिका रचना वार्ष्णेय ने लगातार दूसरी बार डांसिंग सुपर मॉम वर्ग में जीत हासिल कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। वहीं अलग-अलग वर्गों में विद्यालय की छात्राओं-आकांक्षा और अवनी ने स्वर्ण, पूर्णिमा, मधु पाल और साक्षी ने रजत, अनुषा, दिव्यांशी, वंशिका, अवनी ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रबंधक अजय गोयल व प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने सभी विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।