स्वच्छ सर्वेक्षण 2019: गाजियाबाद 311 ऐप डाउनलोड करें और जनपद को सर्वोच्च स्थान दिलाएं: मनोज गोयल













गाजियाबाद। स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में गाजियाबाद को पूरे भारतवर्ष में नंबर वन पर लाने के लिए आप गाजियाबाद 311 ऐप लोड करके नगर निगम द्वारा गाजियाबाद में हो रहे कार्यों के बारे में बताएं। यह बात वार्ड नंबर 72 के बीजेपी पार्षद मनोज गोयल ने क्षेत्रवासियों को प्रोत्साहित करते हुए  कही। उन्होंने स्पष्ट  कहा कि आपलोगों से उम्मीद करते हैं कि आप नगर निगम द्वारा किये जा रहे भागीरथ प्रयास से खुश होंगे तथा गाजियाबाद को हर काम के लिए अच्छे अंक देकर विजेता बनाएंगे। 

 

इससे पूर्व पार्क हरे भरे रहें इसी प्रयास के तहत पार्षद गोयल ने वैशाली के चार पार्कों में और कौशांबी के दो पार्क में बोरिंग की व्यवस्था करवाई। उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय से पानी ना होने की वजह से पार्कों की स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही थी। इसलिए आज प्लॉट नंबर 301 के सामने और 344 के सामने तथा 331 के सामने नई बोरिंग करवाने के कार्य का मुहूर्त किया। इस अवसर पर क्षेत्र के आरडब्ल्यू और स्थानीय लोगों ने सहयोग दिया। इस अवसर पर अवधेश कटियार, शिव शंकर उपाध्याय, राजेंद्र गुप्ता, डॉ रमन, वीरेंद्र सिंह, योगी, भूपेंद्र अंसल, पीएस कोली, एसएस नेगी, नीरज नौटियाल, एमपी गिरी, मनोज गोस्वामी, बॉर्बी दुग्गल, मंजू गर्ग, आरके पांडे आदि सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।