इस मौके पर बाबा को छप्पन भोग का प्रसाद भी लगाया जाएगा व भक्तों को अमृतमई भंडारा का भोग कराया जाएगा। इस मौके पर भजन गायक कन्हैया मित्तल (चंडीगढ़), राज पारीक (कोलकाता), रेशमी शर्मा (समस्तीपुर), राजू बावरा (आगरा), अश्विनी ठाकुर (नजफगढ़), विकास कुमार (कोलकाता) व नितिन मित्तल (दिल्ली) के द्वारा बाबा का गुणगान किया जाएगा।
इस उपलक्ष्य में एक शोभायात्रा का आयोजन कल 1 फरवरी 2019 को किया जाएगा। जो शाम 4:00 बजे ई-258 शास्त्री नगर से शुरू होकर रात्रि 9:00 बजे कवि नगर रामलीला ग्राउंड पर समाप्त होगी। यह जानकारी सुशील गुप्ता, अजय गुप्ता, शरद जैन, अमित गुप्ता, पराग पोद्दार और मीडिया प्रभारी सौरभ जयसवाल आदि उपस्थित थे।