पेन्टिंग के द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाए।
डीएम श्री माहेश्वरी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना से सम्बन्धित कलात्मक
पेन्टिंग, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, क्षयरोग निवारण आदि से सम्बन्धित थीम पेन्टिंग कराने
के निर्देष दिये। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गाजियाबाद के प्रवेश एवं निकासी द्वारों के स्थानों पर जन कल्याणकारी योजनाओं, सन्देश व स्वच्छ भारत मिशन से सम्बन्धित कलात्मक थीमों को प्रदर्शित कराया जाये, जिससे आम जन मानस में वॉल पेंटिंग व थीम पेंटिंग के द्वारा सकारात्मक सन्देष पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर थीम पेंटिंग व वॉल पेंटिंग करायी जानी है, वह स्थल चिन्हित कर लिये जाएं। उन्होंने वैशाली मैट्रो के पिलर व दीवारों पर पेंटिंग करने
हेतु थीम का चयन करने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिये कि बन्थला फलाई ऑवर के नीचे अन्डरपास के छूटे हुये पिलर पर रविवार
तक हर दशा में थीम पेन्ट करा दिया जाये और मुझे सभी लोग अपनी थीम पेंटिंग के पैटर्न उपयुक्त चयन हेतु भेज दें। मुख्य विकास अधिकारी विकास रंजन ने बताया कि स्कल्पचर के संबंध में 5 स्कूलों से वार्ता की गयी है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन-जिन स्थलों पर
स्कल्पचर की स्थापना की जानी है, वहां प्लैटफॉर्म की ऊंचाई बढ़ाई जायें। उन्होंने निर्देश दिया कि खोड़ा व वसुन्धरा क्षेत्र तथा डाबर चौराहे पर स्कल्पचर लगवाये जाएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि वे इस कार्य हेतु टैन्डर करा लें।
जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की योजना मिशन इन्द्र धनुष व आयुष्मान भारत योजना की थीम व वाल पेंन्टिग में प्रचारित व प्रसारित की जाये। एनआरएलएम व प्रधानमंत्री आवास योजना वाल पेंन्टिग के माध्यम से आम जनता में प्रसारित हो जिससे उप्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन, जिला विकास अधिकारी, मुख्य अभियन्ता जीडीए वी एन सिंह व आवास विकास परिषद, अर्थ एवं संख्याधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, अधिशासी अधिकारी लोनी नगर पालिका परिषद एवं दिशा फाउन्डेशन से आये प्रतिनिधि ने प्रतिभाग किया।