गाजियाबाद। वार्ड नम्बर 42 के मानसरोवर पार्क एवं कृष्णा विहार कॉलोनी शाहपुर बम्हेटा का रविवार को महापौर आशा शर्मा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने देखा कि कहीं सड़क टूटी हुई है तो कहीं नालियां है ही नहीं। कहीं कहीं जल भराव का आलम मिला, और कहीं प्रकाश व्यवस्था चौपट मिली।
लिहाजा, महापौर आशा शर्मा ने जल निकासी हेतु 38 लाख रू की लागत से नाला निर्माण की सौगात दी एवं व्यवस्थाओं को जल्द ही सही करने का आश्वासन दिया। साथ ही, स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि खुले में शौच ना जाएं। शौचालय का प्रयोग कर बीमारियों से बचें और आसपास सफाई रखें। उन्होंने मौजूद लोगों को गाजियाबाद 311 एप्लिकेशन डाउनलोड भी करवाया।
कार्यक्रम के दौरान पार्षद वेदपाल, रेखा चौधरी, दिलीप सैनी, राम कुमार, एस पी सिंह, अशोक कुमार, राम अवतार, जय सिंह, कालू यादव, मनीष सिरोही, सुन्दर यादव, कपिल एवं अन्य लोग शामिल रहे।