वार्ड पार्षद मनोज गोयल ने समर्सिबल पम्प का उद्घाटन किया






गाजियाबाद। जयपुरिया एनक्लेव कौशांबी में रविवार को पार्क में समर्सिबल पंप का उद्घाटन क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल ने किया। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एसपी वर्मा, सेक्रेटरी स्कूति आर्य, शोभा रानी बरनवाल, एसआर सिंह, अजय शर्मा, मुकेश जैन, केके कपूर, गगनदीप तलवार, नवीन उप्पल, राजेंद्र गोयल, मुरारीलाल सेठ, हरिओम गुप्ता, शंकर उपाध्याय सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।