वैशाली सेक्टर 5 देशबन्धु डेयरी पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कैम्प का आयोजन 23 को





गाजियाबाद। नवनिर्माण भारत, यूपी की युवा प्रदेश इकाई के तत्वावधान में कल 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के मौके पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कैम्प का आयोजन देशबंधु डेयरी, जीडीए मार्केट, वैशाली सेक्टर-5, गाजियाबाद में किया जाएगा। इस कैम्प का उद्घाटन साहिबाबाद के यशस्वी विधायक सुनील शर्मा करेंगे। इस मौके पर नवनिर्माण भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चन्द्र कुमार बोस (नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के प्रपौत्र), अवकाश प्राप्त डीआईजी सुरेश कुमार दुग्गल, सामाजिक कार्यकर्ती प्रभा पॉडेल, नवनिर्माण भारत के दिल्ली प्रदेश के महासचिव लक्ष्मण सिंह, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता हरीश प्रसाद, आयुष मंत्रालय के डॉक्टर दिनेश उपाध्याय, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता मास्टर मनोज नागर आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। बता दें कि 

यह कैम्प हीलिंग ट्री हॉस्पिटल, शक्तिखण्ड-1, इंदिरापुरम, गाजियाबाद के सहयोग से लगाया जा रहा है। इस कैम्प में बीपी, सुगर, ईसीजी, बीएमडी, डेंटल आदि जांच निःशुल्क होगी। यह कैम्प सुबह 9:30 से अपराह्न 2:00 बजे तक किया जाएगा। यह कैम्प जीडीए सुपरवाइजर चौधरी बदले सिंह नागर और समाजसेविका श्रीमती मुकेश नागर के पुत्र चौधरी वीरेश नागर,

प्रदेश अध्यक्ष, युवा मोर्चा, नवनिर्माण भारत, उत्तरप्रदेश और चौधरी विशेष नगर, क्षेत्रीय अध्यक्ष, नवनिर्माण भारत, पश्चिमी उत्तरप्रदेश एवं समस्त पदाधिकारीगण, नवनिर्माण भारत, उत्तरप्रदेश युवा मोर्चा के सौजन्य से लगाया जा रहा है।