विजयनगर आश्रय स्थल पर स्वच्छता चौपाल का हुआ आयोजन











गाजियाबाद। स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 अंतर्गत ग़ाज़ियाबाद को नंबर वन बनाने के उद्देश्य से ग़ाज़ियाबाद नगर निगम द्वारा महापौर श्रीमती आशा शर्मा व नगर आयुक्त  चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में रविवार को विजयनगर सेक्टर 11 स्थित आश्रय स्थल (कुटी) पर स्वच्छ चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें आमंत्रित गणमान्य लोगों सहित आमलोगों ने भी शिरकत किया।

इस चौपाल में महापौर व नगर आयुक्त द्वारा विजयनगर जोन के सभी आरडब्लूए के पदाधिकारियों, स्वच्छ वार्ड प्रोत्साहन समिति के सदस्यों तथा स्थानीय नागरिकों को स्वच्छ्ता, साफ-सफाई, गीले-सूखे कूड़े को अलग-अलग करने व घर के कूड़े से कम्पोस्ट बनाने के बारे में विस्तार से बताया गया।

इस मौके पर कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष, विजयनगर जोन के सम्मानित पार्षदगण, सभी आरडब्लूए के पदाधिकारियों, स्वच्छ वार्ड प्रोत्साहन समिति के सदस्यों तथा स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ नगर निगम के समस्त अपर नगर आयुक्त, समस्त जोनल प्रभारी, नोडल अधिकारी (स्वच्छ भारत मिशन), प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त सफाई निरीक्षकगण व समस्त  अभियन्तागण द्वारा प्रतिभाग किया गया।