रेल सुरक्षा विशेष बल का नया मरून बेस फॉरमेशन साईन जारी किया गया

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान रेल सुरक्षा विशेष बल के महानिदेशक अरूण कुमार ने बल के नए विन्यास चिन्ह और सिपाही प्रशिक्षण अनुदेशक (CTI) कोर्स बैज का अनावरण किया ।यह उल्लेखनीय है कि रेल सुरक्षा बल ने इस वर्ष राजपथ पर गणतंत्र परेड में पूरे गौरव और सम्मान के साथ भाग लिया । परेड के तुरंत बाद  अरूण कुमार ने 6ठी बटालियन के सहायक सुरक्षा आयुक्त जतिन बी.राज के नेतृत्व वाली 148 जवानों की टुकडी का स्वागत किया 


मरून बेस वाला रेल सुरक्षा विशेष बल के इस नए विन्यास चिन्ह का उद्देश्य “तपसा शौर्य संधानम” है जो बल के कडे परिश्रम के साथ अर्जित बल के परम शौर्य को दर्शाता है । रेल सुरक्षा बल के महानिदेशक ने नए विन्यास चिन्ह और सिपाही प्रशिक्षण अनुदेशक (CTI) कोर्स बैज को बल के सदस्यों को प्रदान किया । सी.टी.आई कोर्स बैज महिला कांस्टेबल संतोष और उप निरीक्षक सुखवंत को जबकि विन्यास चिन्ह कमांडेंट राजकुमार यादव और निरीक्षक एम. अरूणाचलम को प्रदान किया गया ।


इस अवसर पर बल को सम्बोधित करते हुए  अरूण कुमार ने  राजपथ पर मार्चपास्ट के दौरान देश के उच्च नेतृत्व, विदेशी अतिथियों और बल के सर्वोच्च कमांडरों के समक्ष रेल सुरक्षा बल की प्रतिबद्धता और कर्तव्य निष्ठा की सराहना की । उन्होंने यह भी कहा कि बल की यह प्रतिबद्धता राष्ट्र के नागरिकों में आत्मविश्वास का संचार करती है । रेल सम्पत्तियों की रक्षा ओर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए आने वाली हर तरह की कठिनाइयों से निपटने में रेल सुरक्षा बल का विशेष जंगल हैट और मरून फीता सुरक्षा की आश्वस्ति का प्रतीक है । उन्होंने बल के इन प्रयासों को बनाए रखने उन्हें और अधिक विश्वसनीय और अनुशासित बल के रूप में प्रतिष्ठित करने पर जोर दिया ।


इस अवसर पर रेल सुरक्षा विशेष बल के महानिरीक्षक, विनोद ढाका द्वारा एक बडे भोज का आयोजन भी किया गया ।