2 शराब तस्कर गिरफ्तार, 50 लाख रुपये की अवैध शराब लदी ट्रक जब्त














गाजियाबाद। थाना मसूरी पुलिस टीम ने शनिवार की अहले सुबह लगभग 3 बजे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे स्थित जेल ओवर ब्रिज से 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक ट्रक के अन्दर प्लाईवुड की कैबिन बनाकर उसमें छिपाकर रखी गयी हरियाणा मार्का अवैध शराब की 655 पेटियों में 7860 बोतलें, जिनमें करीब 5895 लीटर अवैध शराब है जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये है, बरामद हुई है। इसमें 20 पेटियों की 240 बोतल शराब के ढक्कनों पर सेल फोर हरियाणा के ऊपर सेल फोर यूपी ओनली की चिप लगी हुई है तथा ढक्कन पर आयकर विभाग उत्तर प्रदेश का हैलोग्राम लगा पाया गया है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एक पुलिस टीम बनाकर रवाना की गयी है। 

 

गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पूछने पर बताया कि करनाल के पास एक ढाबे से उनके साथी सतेन्द्र पुत्र सरनाम निवासी 24 नई बस्ती धोलपुर जिला धोलपुर राजस्थान व भारत पुत्र अज्ञात निवासी धोलपुर जिला धोलपुर राजस्थान के द्वारा शराब आगरा भिजवाई जा रही थी। ट्रक और शराब उन्हीं की है। हमें 10-10 हजार रुपये एक चक्कर का शराब पहुंचाने का मिलता है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम जितेन्द्र पुत्र रामगोपाल निवासी खल पुरा थाना मनिया जिला धोलपुर राजस्थान 

और राजू पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी सिसरोलो थाना मनिया जिला धोलपुर राजस्थान है।