गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पूछने पर बताया कि करनाल के पास एक ढाबे से उनके साथी सतेन्द्र पुत्र सरनाम निवासी 24 नई बस्ती धोलपुर जिला धोलपुर राजस्थान व भारत पुत्र अज्ञात निवासी धोलपुर जिला धोलपुर राजस्थान के द्वारा शराब आगरा भिजवाई जा रही थी। ट्रक और शराब उन्हीं की है। हमें 10-10 हजार रुपये एक चक्कर का शराब पहुंचाने का मिलता है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम जितेन्द्र पुत्र रामगोपाल निवासी खल पुरा थाना मनिया जिला धोलपुर राजस्थान
और राजू पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी सिसरोलो थाना मनिया जिला धोलपुर राजस्थान है।