3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, 10 लूटी हुई मोबाईल और 1 मोटरसाईकिल बरामद










गाजियाबाद। थाना विजयनगर पुलिस ने शनिवार को चैकिंग के दौरान कार्बन फैक्ट्री के पास से 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूट के 10 मोबाइल फोन व बिना कागज की 1 मोटर साईकिल पल्सर, जिसको सीज किया गया है, बरामद हुई है। पुलिस ने इस सम्बन्ध में थाना विजयनगर पर मुअसं 138/19 धारा 414 भादवि पंजीकृत किया है । 

 

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम लाला पुत्र रामभूल नि गली नं 5 सैन बिहार थाना विजयनगर गाजियाबाद, 

नदीम पुत्र आलम नि ग्राम रटोल थाना खेकड़ा जिला बागपत और शिवम पुत्र रमेश चन्द नि फूलगढी तगा सराय थाना कोतवाली हापुड जिला हापुड हाल निवासी गली नं 5 सैन बिहार विजयनगर गाजियाबाद है। इनपर लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।