31वीं राष्ट्रीय जूनियर नेट बॉल चैंपियनशिप में यूपी बालिका टीम ने प्रथम तीन में स्थान प्राप्त किया







गाजियाबाद। जनपद की बेटी अर्पणा सिंह ने इस बार गाजियाबाद का नाम बुलंदियों पर पहुंचाई है। खबर है कि 27 से 30 जनवरी तक पंजाब के बठिंडा में खेली गई 31 वीं राष्ट्रीय राष्ट्रीय जूनियर नेट बॉल चैंपियनशिप में खेलते हुए उत्तर प्रदेश की बालिका टीम ने प्रथम तीन में स्थान प्राप्त किया। खास बात यह कि गाजियाबाद की बेटी अपर्णा सिंह की कप्तानी में खेलने गई उत्तर प्रदेश की टीम ने देश में तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक प्राप्त किया।

उत्तर प्रदेश की टीम का पहला मैच महाराष्ट्र से हुआ। यह मैच 10-04 के अंतर से उत्तर प्रदेश के पक्ष में रहा। दूसरे मैच में हुए रोचक मुकाबले में संघर्ष करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम ने कर्नाटक को 17:15 से हरा दिया। तीसरे मैच में उड़ीसा को 29-02 के बड़े अंतर से रौंद दिया। चौथे मैच में पश्चिम बंगाल को 19-04 के अंतर से पराजित किया। पांचवें मैच में चंडीगढ़ के साथ खेलते हुए उन्हें 17-11 से परास्त किया। छठे मैच में पंजाब की टीम के साथ सेमीफाइनल खेलते हुए संघर्ष बड़े रोचक मुकाबले में 39-35 के अंतर से हार गई। सातवां मैच तीसरे स्थान के लिए उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के बीच खेला गया। इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने कर्नाटक को 13-10 से हरा दिया। इस चैंपियनशिप की विजेता टीम हरियाणा तथा पंजाब की टीम दूसरे स्थान पर रहीं। टीम के कोच नितिन कुमार, विभा चौधरी व मैनेजर विकास कुमार तथा आरिफ ने खुशी व्यक्त की।


 

 



 



 




 

Attachments area