आतंकी मसूद अजहर का सिर लाओ, दो करोड़ इक्यावन लाख पाओ'






गाजियाबाद। समाजसेेवी बी के शर्मा हनुमान ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सम्बोधित एक पत्र जिलाधिकारी गाजियाबाद को भेजा है जिसमें ऐलान किया गया है कि मौलाना मसूद अजहर का सिर लाओ और 2 करोड़ 51 लाख रुपए पाओ। 
 

स्थानीय गंगापुरम निवासी श्री शर्मा ने आग्रह किया है कि देशहित में उनके शरीर का भी मानव बम बना कर सेना द्वारा इस्तेमाल किया जाए और मुझे पाकिस्तान भेज दिया जाए। उन्होंने अन्यथा मौलाना मसूद अजहर का सिर भारत लाने की भी मांग की है और ऐलान किया है कि मौलाना मसूद अजहर का सिर लाने वाले को वे दो करोड़ 51 लाख रुपये बतौर इनाम देंगे। चाहे इसके लिए उन्हें अपनी आंखें, किडनी एवं शरीर का कोई भी अंग क्यों नहीं बेचना पड़े। 

 

उन्होंने कश्मीर में धारा 370 हटाने अन्यथा   इच्छामृत्यु प्रदान करने की अनुमति मांगी है। उन्होंने यह भी कहा है कि मेरे मरने के बाद मेरी सभी संपत्ति देश के जवानों के नाम समर्पित हो जिससे मेरी आत्मा को शांति मिल सके। उन्होंने भारत में जनसंख्या कानून बनाने और एक स्टील का बॉक्स भेजने की बात कही है ताकि उसमें  आतंकी मौलाना मसूद अजहर का सिर रख कर लाने में सरकार को सहूलियत हो और वह उन्हें सौंपा जा सके।