अजमेर-चण्डीगढ-अजमेर गरीबरथ एक्सप्रेस का गोहाना स्टेशन पर होगा ठहराव

जयपुर।  रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए
अजमेर-चण्डीगढ-अजमेर गरीबरथ एक्सप्रेस का दिनांक 16.02.19 से प्रायोगिक
तौर पर छ: माह के लिए गोहाना स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार गाडी
संख्या 12983, अजमेर-चण्डीगढ गरीबरथ एक्सप्रेस जो दिनांक 15.02.19 से
अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा गोहाना स्टेशन पर 02.59 बजे आगमन एवं
03.00 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12984, चण्डीगढ-अजमेर
गरीबरथ एक्सप्रेस जो दिनांक 16.02.19 से चण्डीगढ से प्रस्थान करेगी वह
रेलसेवा गोहाना स्टेशन पर 23.14 बजे आगमन एवं 23.15 बजे प्रस्थान करेगी।