भारत में अब बांजुर देखेगा हर्ष पपीज का सॉक्स बिजनेस













गाजियाबाद। देश के नामी साक्स ब्रांड बांजुर ने अमेरिका के जाने-माने सॉक्स ब्रांड हर्ष पपीज का भारत स्थित सॉक्स एवं स्टॉकिंग्स बिजनेस को टेकओवर कर लिया है। इस बाबत हुए करार के तहत बांजुर अब न केवल हर्ष पपीज के सॉक्स एवं स्टॉकिंग्स बनाएगी, बल्कि उसकी सेल्स एवं मार्केटिंग को भी पूरी तरह से देखेगी। इस बात की जानकारी बांजुर के प्रबंध निदेशक राजकुमार जैन ने  दी है। 

 

श्री जैन ने इस संबंध में बताया कि उनकी कंपनी ने एक विशेष करार के तहत हर्ष पपीज ब्रांड का उक्त बिजनेस ले लिया है। इसलिए अब कंपनी आने वाले दिनों में हर्ष पपीज़ को नए सिरे से भारत में लॉन्च करेगी। 

बता दें कि हर्ष पपीज़ के प्रोडक्टस पूरी दुनिया में अपनी उच्च क्वालिटी के लिए विख्यात रहे हैं। इनका इंडिया में भी अपना बहुत बड़ा मार्केट है। इससे पहले भी बांजुर बच्चों की कैटेगरी में बॉर्बी, बेनटेन, हेलो किटी, डोरेमोन, हॉट व्हील्स और फिशर प्राइस सरीखा ब्रांडस के सॉक्स बना कर बेचता रहा है। लेकिन ऐसा पहली बार होगा, जब बांजुर ने बड़ों की कैटेगरी में प्रवेश करते हुए उनके लिए खास तरह के प्रोडक्ट बनाने का निर्णय लिया हो। 

 

खबर है कि इस ताजा करार के तहत कंपनी युवाओं की आवश्यकता को ध्यान में रखकर अपने प्रॉडक्ट्स भारतीय बाजार में लाएगी। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द भारतीय बाजार में बांजुर हर्ष पपीज़ की नई रेंज लाएगी। यह प्रोडक्ट किस मूल्य पर उपलब्ध होगा, इसे लेकर भी प्रबन्धन में मंथन जारी है। जो भी तय होगा, उसे शीघ्र ही स्पष्ट किया जाएगा।