चौधरी बृजपाल सिंह तेवतिया को टिकट दे भाजपा, सर्व समाज और किसान नेताओं ने उठाई आवाज





गाजियाबाद। गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के मुरादनगर उखरालसी में भाजपा के नेता चौधरी बृजपाल सिंह तेवतिया का स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सर्वसमाज एवं किसान नेताओं ने गाजियाबाद लोकसभा चुनाव में चौधरी बृजपाल सिंह तेवतिया को भाजपा प्रत्याशी बनाने का पुरजोर समर्थन किया। सर्व समाज और किसान नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी यदि ब्रजपाल तेवतिया को टिकट देती है तो सर्व समाज एवं किसान भाजपा को वोट करेगा। इस मौके पर सभी ने बृजपाल तेवतिया को माला पहनाकर सम्मानित किया।

 

चौधरी बृजपाल सिंह तेवतिया ने 2019 अंतरिम बजट के फायदे को बताते हुए कहा कि दो हेक्टेयर से कम भूमि वाले गरीब किसानों के लिए ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना’ को ऐतिहासिक पहल बताया, जिसके अंतर्गत देश के करीब 12 करोड़ किसानों को मोदी सरकार द्वारा 75000 करोड़ रुपए के बजट से प्रति वर्ष 6000 रुपए दिए जायेंगे। उन्होंने कहा कि यह फैसला किसान कि आय दो गुना करने के प्रयास में मील का पत्थर साबित होगी, इसके लिए देश के किसान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हृदय से अभिनंदन करते हैं। 

 

इस मौके पर उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई गई लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं को उल्लेख पूर्वक बताया।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से चौधरी जयपाल सिंह, टेमपाल पवार, चौधरी सुमेर सिंह प्रधान, राजपाल तोमर, कालू चौधरी, टीटू चौधरी, दीपक नेहरा, शैलेश चौधरी, नरेंद्र तेवतिया, रोहित त्यागी, मोहित त्यागी, कालू त्यागी, मुकुट लाल, मुकेश शर्मा, पहलाद चौधरी, शिवा चौधरी, सचिन चौधरी, अंकित शर्मा, विपिन चौधरी, कोमल चौधरी, राहुल चौधरी, राजीव चौहान, विपिन जाटव, अनुज शर्मा, वीरेंद्र डागर, दिनेश,विपुल,नीटू चौधरी, बॉबी आदि किसान सम्मिलित रहे।