चयनित ग्रामों में सांसद निधि से कराये गये विकास कार्यो की जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने की समीक्षा

अलग अलग विभागों की 20 फरवरी को लगेगी चौपाल, पशुओं का टीकाकरण होगा 20 से पहले










गाजियाबाद। जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने शनिवार को सांसद आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत चयनित किये गये गांव नगला, मोहन फिरोजपुर, मेवला भट्टी, मीरपुर हिन्दु व रेबडी रेबडा, में सम्बन्धित सभी विभागों द्वारा चलायी गयी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से फरवरी माह तक सन्तृप्त कराये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये। 

 

बैठक में उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि वे गांवों में कैम्प लगाकर 20 फरवरी से पहले पशुओं में टीकाकरण कराएं। उन्होंने ग्रामीण  बैंक प्रबन्धक को निर्देश दिया कि वे इन गांवों में कैम्प लगाकर बैकों की प्रत्येक योजना में गांव के सभी लाभार्थियों को अच्छादित करें। जबकि, जिला पंचायतीराज अधिकारी को इन गांवों में कूड़ा कलेक्शन  व अपशिष्ट प्रबन्धन में कार्य करने को कहा। साथ ही अपेक्षा जताई कि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी रूचि पूर्वक विभागीय कार्य निपटाएं। 

 

जिलाधिकारी माहेश्वरी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे 20 फरवरी को नगला, मोहन फिरोजपुर व मेवला भट्टी में अपने-अपने विभागों की चौपाल करेंगे। इसके अलावा, सांसद निधि के अन्तर्गत आरईडी व बीडीओ निर्माण कार्य कराये जाने हेतु दूसरी किस्त की मांग हेतु शासन को पत्र भेजें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्व में सन्तृप्त किये गये 3 राजस्व गांव में कराये गये विकास कार्यों का सत्यापन करायें। 

 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी पंचायती राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व आरईडी के अधिकारी उपस्थित रहे।