चुनावी बजट है अंतरिम बजट: राहुल चौधरी






गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी ने अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज का बजट पूरी तरह से चुनावी बजट है।जैसे 2014 के चुनाव में 15 लाख और प्रति वर्ष 2 करोड़ नौकरी देने का वायदा किया था जो बाद में जुमला साबित हुआ। उसी तरह किसानों को लुभाने के लिए ₹500 प्रति माह और आय बढ़ाने की बात इस बजट में की गई है, जबकि इसके विपरीत देश में बेरोजगारी की दर 6.1% जो कि 45 साल में सबसे ऊंचे स्तर पर है।  उन्होंने कहा कि इस बजट में भी रोजगार के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है जबकि इस सरकार में कर्ज 49% बढ़कर लगभग 82 लाख करोड़ हो चुका है जो कि 2014 में लगभग 54.90 लाख करोड़ था।