खतौली। आज भी समाज में बहुत से ऐसे समुदाय है जहां पर बेटियों को अभी भी बोझ समझा जाता है ।उनको पढ़ाया-लिखाया नहीं जाता । उन्हें जन्म से पहले ही मार दिया जाता है । उनके जन्म के समय खुशी नहीं मातम मनाया जाता है । लोगों की इसी सोच को बदलने के लिए वूमेन पॉवर सोसायटी दिल्ली की ओर से दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष डॉ. नीरू मोहन वागीश्वरी की अध्यक्षता और संयोजन में साउथ दिल्ली तहसील अध्यक्ष अनामिका द्वारा आयोजित खतौली जिले में दिनांक रविवार को *बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ* पर एक रैली आयोजित की गई जिसमें खतौली जिले की महिलाओं बेटियों, बच्चों और युवाओं की भागीदारी रही । रैली में महिलाओं और पुरुषों को जागरूक किया गया और उनसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर चर्चा की गई । रैली में सैकडों महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्ण भाग लिया।
डॉ नीरू मोहन की बेहतरीन पहल