एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत गाजियाबाद को मिलेगा यान्त्रिकी उत्पादों में प्रोत्साहन













गाजियाबाद। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के उपायुक्त बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) कार्यक्रम के अन्तर्गत चिन्हित उत्पादों में जनपद गाजियाबाद हेतु यान्त्रिकी उत्पाद के समग्र विकास के लिए आर्थिक सहायता निम्नानुसार अनुमन्य होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आयोजित होने वाले मेला प्रदर्शनियों में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी को स्टॉल चार्जेज का 75 प्रतिशत अधिकतम रू 50,000/- की आर्थिक सहायता अनुमन्य होगी।

 

इसके अलावा, प्रदेश के बाहर स्वदेश में आयोजित होने वाले मेला प्रदर्शनियों में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी को माल ढुलाई पर आने वाले व्यय का 75 प्रतिशत, अधिकतम रू 15,000/- तथा एक व्यक्ति के आने जाने हेतु 3-ए.सी. क्लास अथवा ए.सी. बस का वास्तविक किराया अनुमन्य होगा। इसके अतिरिक्त, विदेशी व्यापार मेला प्रदर्शनियों में प्रतिभाग करने हेतु प्रतिभागी को स्टॉल चार्जेज 75 प्रतिशत अधिकतम रू 2,00,000/- एवं माल ढुलाई पर आने वाले व्यय का 75 प्रतिशत अधिकतम रू 25,000/- एवं अधिकतम रू 50,000/- की आर्थिक सहायता अनुमन्य होगी। साथ ही, एक व्यक्ति के आने जाने हेतु 3-ए.सी. क्लास अथवा ए.सी. बस से की गयी घरेलु यात्रा तथा वायुयान की इकोनोमी क्लास में की गयी यात्रा 75 प्रतिशत, अधिकतम रू 75,000/- का वास्तविक किराया अनुमन्य होगा।

 

यही नहीं, इलेक्ट्रॉनिक कामर्स की प्रतिष्ठित वेबसाइट अथवा पोर्टल के माध्यम से व्यवसाय प्रारम्भ करने हेतु प्रारम्भ किये व्यवसाय में कुल व्यवसाय का 75 प्रतिशत अधिकतम रू 10,000/- उक्त वित्तीय सहायता के लिए एक वेबसाइट अथवा पोर्टल हेतु अनुमन्य होगी। उन्होंने आगे कहा कि इस योजना की अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, ए-1 मेरठ रोड औद्योगिक क्षेत्र, गाजियाबाद, (दूरभाष सं0 0120-2712028) में सम्पर्क किया जा सकता है।