तय योजना के मुताबिक, समिति सदस्यों द्वारा वाटिका के गेट पर पुतला रखकर आने जाने वाले हर लोगों से यह आग्रह किया कि वह इस आतंकवादी को दो-दो जूते अवश्य मारें, ताकि उसके समर्थकों को सबक।मिले। इस मौके पर समिति के चेयरमैन बीके अग्रवाल ने बताया कि लोग बड़ी संख्या में रुक-रुक कर अपने जूते चप्पल से पुतले की पिटाई कर रहे थे। उन्होंने आगे बताया कि इस पुतले का दहन उस दिन किया जाएगा, जिस दिन हमारी सेना इस आतंकवादी को मार गिराएगी। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी संदीप सिंघल, श्याम सुंदर अग्रवाल, प्रदीप सिंघल, डॉ राजेश गुप्ता, हिमांशु मित्तल पार्षद, सौरभ जायसवाल मीडिया प्रभारी आदि प्रमुख समाज सेवी मौजूद रहे।
गाजियाबाद में आतंकवादी अजहर मसूद के पुतले की रोजाना हो रही है जूतों से सामूहिक पिटाई