गाजियाबाद में आतंकवादी अजहर मसूद के पुतले की रोजाना हो रही है जूतों से सामूहिक पिटाई







गाजियाबाद। जैसी करनी, वैसा फल, आज नहीं तो निश्चय कल, इस कहावत को गाजियाबाद वासी इन दिनों चरितार्थ कर रहे हैं। वह गाजियाबाद में पाकिस्तानी आतंकी अजहर मसूद के पुतले की रोजाना पिटाई अपने जूते चप्पल से कर रहे हैं और आने जाने वाले हर व्यक्ति से करवा भी रहे हैं। उनका कहना है कि आतंकियों ने पुलवामा में आत्मघाती हमला करके हमारे देश के जिन 42 सैनिकों की हत्या कर दी थी, उससे  चारों तरफ जन आक्रोश की लहर है।खबर है कि गुस्से में अपना आपा खोते जा रहे प्रत्येक देशवासी में अब पाकिस्तान में बैठे हुए आतंकवादियों को उनके अंतिम अंजाम पर पहुंचते हुए देखने की ललक जग गई है। ऐसे ही एक आक्रोश को अभिव्यक्त और जन प्रदर्शित करते हुए परमार समिति (पंजीकृत) ने महाराजा अग्रसेन वाटिका कवि नगर के बाहर पाकिस्तान में छिपे जैश-ए-मोहम्मद के सरगना अजहर मसूद के पुतले पर न केवल अपना गुस्सा निकाल रही है, बल्कि दूसरों को भी प्रेरित कर रही है। 

तय योजना के मुताबिक, समिति सदस्यों द्वारा वाटिका के गेट पर पुतला रखकर आने जाने वाले हर लोगों से यह आग्रह किया कि वह इस आतंकवादी को दो-दो जूते अवश्य मारें, ताकि उसके समर्थकों को सबक।मिले। इस मौके पर समिति के चेयरमैन बीके अग्रवाल ने बताया कि लोग बड़ी संख्या में रुक-रुक कर अपने जूते चप्पल से पुतले की पिटाई कर रहे थे। उन्होंने आगे बताया कि इस पुतले का दहन उस दिन किया जाएगा, जिस दिन हमारी सेना इस आतंकवादी को मार गिराएगी। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी संदीप सिंघल, श्याम सुंदर अग्रवाल, प्रदीप सिंघल, डॉ राजेश गुप्ता, हिमांशु मित्तल पार्षद, सौरभ जायसवाल मीडिया प्रभारी आदि प्रमुख समाज सेवी मौजूद रहे।