इसार फाउंडेशन, इंडियन सोसाइटी ऑफ ऐसिस्टेड रिप्रोडक्शन के स्थापना दिवस पर गणेश टेस्ट ट्यूब सेंटर ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की जागरूकता के लिए एक नुक्कड़ नाटक और वॉकाथन की घोषणा की थी। लेकिन पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में उक्त आयोजन रद कर दिया और शहीदों को श्रद्धांजलि दे कर सांकेतिक मार्च के माध्यम से समाज को बेटियों की रक्षा और उन्हें शिक्षित करने का संदेश दिया। इससे पहले शहीदों की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।
गणेश टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर की डायरेक्टर डॉ.अर्चना शर्मा ने अस्पताल परिसर में नि:संतान दंपतियों के लिए फ्री इन्फर्टिलिटी कैंप लगा कर मरीजों की जांच की और उन्हें आवश्यक परामर्श भी दिया। कार्यक्रम में डॉ.अर्चना शर्मा, डॉ. प्रतीक शर्मा, डॉ.मोनिषा शर्मा, डॉ.दीप्ति अग्रवाल, डॉ.सौरभ अग्रवाल सहित गणेश अस्पताल का समस्त स्टाफ शामिल रहा। इस आशय की जानकारी मीडिया प्रबन्धन बलबीर सिंह ने दी।
श्रद्धांजलि