गुडगांव की कौशल गैंग का गुर्गा पकड़ा बहरोड़ पुलिस ने मय हथियार स्कॉर्पियो गाड़ी की बरामद

बहरोड़ (अलवर )। अलवर जिले के  बहरोड़ नीमराना क्षेत्रों में  बाहरी गुंडों का दखल बढ़ता जा रहा है । वहीं असामाजिक तत्वों ने भी क्षेत्र में
बदमाशी मचा रखी है। बीती रात्रि को गुडगांव की कौशल गैंग का गुर्गा हथियार सहित मय गाड़ी के पुलिस की सघन सूचना और कंबिंग के दौरान पकड़ा
गया। कौशल गैंग अपने इस गुर्गे के माध्यम से बहरोड़ नीमराना औद्योगिक क्षेत्र के आसपास अपनी गतिविधियां बढ़ाने की फिराक में था उससे पहले ही पुलिस ने इस गैंग के गुर्गे को धर दबोचा। यह लोग किसी बड़ी वारदात को करने की प्लानिंग कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार रात्रि को हरियाणा से एक गैंग से जुड़े कुछ बदमाश यहां किसी वारदात की नीयत से पहुंचे।किंतु पुलिस की सक्रियता के चलते बदमाश भाग खड़े हुए। पुलिस उपाधीक्षक कुशाल सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने इनमें से एक बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को गिरफ्तार व्यक्ति से हथियार व कारतूस भी मिले है। पुलिस ने फरार हुए बदमाशों के दो वाहन भी जब्त किये है। एक स्कॉर्पियो है दूसरी मारुति स्विफ्ट डिजायर गाड़ी है। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई देर रात की है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों के जिस साथी को गिरफ्तार किया गया है उसका नाम मनोज कुमार है।मनोज मूलत कोटकासिम क्षेत्र से है। और पालपुर गांव का रहने वाला है पुलिस अभी गिरफ्तार व्यक्ति से फरार हुए सदस्यों के बारे में तथा बहरोड़ में रात्रि को हथियार लेकर आने के सम्बंध में पूछताछ कर रही है।