जिलाधिकारी ने की किसान सम्मान निधि की तैयारी बैठक







गाजियाबाद। जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने कलेक्ट्रेट  सभागार में कृषि विभाग अन्तर्गत प्रधानमंत्री 

किसान सम्मान योजना की बैठक आयोजित कीं। बैठक में उपनिदेशक कृषि ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत केन्द्र सरकार द्वारा लघु एवं सीमान्त किसान जिनकी जमीन 2.0 हेक्टेयर तक है एवं जिनका नाम इस वर्ष की 1 फरवरी तक राजस्व विभाग के रिकार्ड में दर्ज था, को 6 हजार रूपये की धनराशि प्रत्येक वर्ष दिए जाने की घोषणा की गयी है। 

बता दें कि इसके लिए सर्वप्रथम कृषि विभाग से आंकड़े प्राप्त किये जा रहे हैं, क्योंकि सभी किसानों ने किसान पारदर्शी योजना के अन्तर्गत किसानों के पंजीकरण किये हैं। उन्होंने बताया कि किसानों ने अभी तक उप्र कृषि विभाग की वेबसाईट पर पंजीकरण नहीं कराये हैं, तत्काल पंजीकरण करा लें। पंजीकरण हेतु किसानों की खतौनी, आधार कार्ड, बैंक की स्वयं की खाता संख्या एवं मोबाईल नं की आवश्यकता होगी। अभी तक गाजियाबाद में 71603 किसान पंजीकृत हैं जिसमें से लगभग 90 प्रतिशत लघु एवं समान्त किसान हैं। 

जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारीगण को निर्देश दिये कि प्रमुख सूची लेखपालों को इस कार्य में जुटा कर शीघ्र बना लें, क्योकि 10 फरवरी तक सूची तैयार कर भारत सरकार के पोटर्ल पर फीड करनी होगी। इस कार्य के लिए कैम्प लगवाये जाएं और गांव की एक टीम इस कार्य में जुट जाये। यद्यपि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हेतु किसानों को किस पोर्टल पर पंजीकरण कराना है, इसकी कोई जानकारी अभी तक केन्द्र सरकार से प्राप्त नहीं हुई है। 

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, समस्त उप जिलाधिकारी, उप निदेशक कृषि, तहसीलदार व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।