गाजियाबाद। जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने बुद्धवार को ग्राम सिकन्दरपुर में निर्माणाधीन हिण्डन एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का विभागीय अधिकारियों के साथ भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सबसे पहले हिण्डन एयर पोर्ट के लिए प्रवेश रोड का निरीक्षण किया गया।
इसी बीच डीएम श्रीमती माहेश्वरी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सड़क के किनारे खजूर के पेड़ लगवाएं और स्लेब के 1.5 मीटर बाग चौकोर आकृति में छोटा बगीचा विकसित कराएं। साथ ही रोड के किनारे आधा मीटर जगह छोड़ते हुये 2.5 मीटर में घास लगवाएं। जिलाधिकारी ने हिण्डन एयरपोर्ट के प्रवेश रोड पर छोटे व बड़े सांकेतिक बोर्ड लगवाने हेतु लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को भी निर्देश दिये।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने हिण्डन एयरपोर्ट टर्मिनल का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने भारतीय विमान पत्तनम प्राधिकरण के अधिकारियों से टर्मिनल में चल रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। इस क्रम में उन्होंने जाना कि फाल्स सीलिंग का कार्य प्रगति पर है और ग्लेसिंग का कार्य चल रहा है। विमान पत्तनम प्राधिकरण के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि सिविल वर्क में टॉयलेट निर्माण कार्य छोड़कर बाकी कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं। इसके अलावा, बिल्डिंग में शीशे लगाने का कार्य आरम्भ होने वाला है जिसके लिए आदेश दे दिये गये हैं।
भारतीय विमान पत्तनम प्राधिकरण के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि टर्मिनल के कार्य में 228 श्रमिक लगे हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि टर्मिनल को संचालित करने के मद्देनजर समस्त आवश्यक कार्य इस माह के 20 फरवरी तक पूर्ण कराएं। इसके लिए, अतिरिक्त श्रमिक लगाकर कार्य समाप्त कराना सुनिश्चित करें।
इस दौरान विद्युत कार्य का भौतिक निरीक्षण करते हुये जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत से अद्यतन जानकारी प्राप्त की। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत ने जिलाधिकारी को बताया कि विद्युत पोल खड़े कर दिये गये हैं। ग्राउडिंग का कार्य चल रहा है। केबिन, अर्थिग एवं ट्रान्सफार्मर का स्थान बनते ही सारे कार्य 15 फरवरी तक पूर्ण करा लिये जाएंगे।
जिलाधिकारी ने मुख्य अभियन्ता नगर निगम को निर्देशित करते हुये कहा कि हिण्डन एयरपोर्ट के प्रवेश रोड के आस-पास की जगहों पर दोनों तरफ पौधे रोपित करने का कार्य 15 फरवरी तक पूर्ण कराएं, जिससे हिण्डन एयरपोर्ट को सुन्दर व स्वच्छ बनाया जा सके। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को एयरपोर्ट से लगे तालाब के पानी निकासी के लिए प्रस्ताव बनाकर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य अभियन्ता नगर निगम को निर्देशित करते हुये कहा कि पानी निकासी व ड्रेन की समस्याओं को एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारियों के साथ बैठकर 15 फरवरी तक शीघ्र निस्तारित कराएं। जिससे ड्रेन में आ रही समस्याओं का निदान हो सके और एयरपोर्ट संचालित हो सके।
इस निरीक्षण में एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इण्डिया के अधिकारी, नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, उप जिलाधिकारी सदर, मुख्य अभियन्ता नगर निगम, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधीक्षण अभियन्ता विधुत सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।