गाजियाबाद। शुक्रवार को कैला भट्टा से सैंकड़ों बुजुर्ग नौजवानों ने पाकिस्तान का पुतला दहन किया और देश के वीरों को सच्ची श्रद्धांजलि मोमबत्ती जलाकर दी। इस मौके पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। इस मौके पर पीएससी चौक से लेकर घंटाघर तक पाकिस्तान होश में आओ के नारे लगाए गए। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अगर हमारे देश के जवानों को खुली छूट दे दी जाए तो पाकिस्तान का इस धरती से नामोनिशान मिटा दिया जाएगा। उनलोगों ने कहा कि कैला भट्टा की आवाम पाकिस्तान के इस कायराना हमले की निंदा करती है। इस मौके पर आरिफ मलिक, रोहिल युवा, लाइक अहमद, तैयब भाई, हाजी सलीम, आसिफ जावेद, मोबीन सब्बू आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
कैला भट्टा में लगे पाकिस्तान होश में आओ के नारे