कैला भट्टा में पार्षद प्रतिनिधि ने किया रिम जा सैलून का उद्घाटन
गाजियाबाद। कैला भट्टा स्थित मोती मस्जिद रोड पर नासिर की मार्केट में रिम जा हेयर सैलून का उद्घाटन पार्षद प्रतिनिधि व पति आरिफ मलिक ने रिबन काटकर किया। 

 

इस मौके पर मो तैयब, शाहिद कुरेशी, रोहिल युवा, रईस सलमानी, महमूद मलिक, माजिद अब्बासी आदि उपस्थित थे। रिम जा हेयर सैलून के ओनर रमीज सलमानी ने बताया कि कैला भट्टा वासियों को अब हेयर स्टाइल के लिए यहां से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।