किसानों, मजदूरों, जवानों और मध्यमवर्ग के लिए खुशियों की सौगात लाया है अंतरिम बजट











 

गाजियाबाद। यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ पी एन अरोड़ा ने 2019 के अंतरिम बजट को किसानों, मध्यमवर्गीय परिवारों एवं मजदूरों के लिए हितकारी बजट बताते हुए केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की प्रशंसा की है। 

















 

डॉ अरोड़ा ने कहा कि अंतरिम बजट में किसानों और मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुए कई बड़े ऐलान किए गए। उन्होंने कहा कि यह बजट सबके लिए हितकारी है। क्योंकि इस बजट में किसान उन्नति से लेकर कारोबारियों की प्रगति तक, इनकम टैक्स से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक, हाउसिंग से लेकर हेल्थ केयर तक, इकोनॉमी को नई गति से लेकर नए भारत के निर्माण तक, सबका ध्यान कुशलता पूर्वक रखा गया है। 

 

डॉ अरोड़ा ने कहा कि इससे हमारा गरीब सशक्त होगा, किसान को आर्थिक सम्बल मिलेगा, श्रमिकों को लाभ मिलेगा एवं अभी तक सबसे उपेक्षित रहे मध्यम वर्ग को आर्थिक स्वावलम्बता प्रदान करेगा। इस बजट से आयकरदाताओं में खुशी की लहार दौड़ गयी है। जी एस टी का सफल समायोजन भी इस सरकार की बड़ी उपलब्धि रही है।

 

डॉ अरोड़ा ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर है और सालों से देश में किसानों की हालत ख़राब रही है। किसानों की आत्महत्या की विचलित करने वाली ख़बरों के बीच हर साल के बजट में यह उम्मीद रहती है कि सरकार किसानों के लिए कुछ ठोस घोषणाएं करेगी। लिहाजा, बजट 2019 में कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने किसानों के हित में यह बजट प्रस्तुत किया, जिसके लिए वो और मोदी सरकार के समस्त मंत्री, सांसद एवं अन्य प्रतिनिधिगण बधाई के पात्र हैं।