जयपुर। निदेशालय, स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किशोर व किशोरियों, बालक व बालिकाओं, पुरूषों एवं महिलाओं में
माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन के प्रति आमुखीकरण एवं संवेदीकरण के लिए एक मार्च को राज्य की सभी ग्राम पंचायतों के मुख्यालय स्तर पर एक वरिष्ठतम उच्च माध्यमिक विधालय में चुप्पी तोड़ो दिवस का आयोजन किया जायेगा ।अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज श्री राजेश्वर सिंह ने इस आयोजन को व्यापक स्तर पर सफल बनाने व अधिक से अधिक जन समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर्स एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये हैं । सिंह द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार यह आमुखीकरण कार्यक्रम ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित वरिष्ठतम उच्च माध्यमिक, माध्यमिक विद्यालय में स्थानीय सरपंच के मुख्यआतिथ्य प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता एवं ग्राम विकास अधिकारी के संयोजन में आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के समस्त वार्ड पंच, ग्रामीण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति के सदस्य, स्थानीय अधिकारियों व कर्मचारियों, स्वच्छा ग्रहियों, नेहरू युवा मण्डल के सदस्यों, स्कूल जाने वाले व न जाने वाले 10 से 19 वर्ष के किशोर व किशोरी बालकों व बालिकाओं, 20 से 25 वर्ष की महिलाओं एवं बालक बालिकाओं के पिता व अभिभावक भाग लेगें । सिंह ने बताया कि इस आयोजन के पूर्व की तैयारी, आयोजन के दिन व आयोजन के पश्चात की जाने वाली गतिविधियों को प्रभावी ढंग से सम्पादित करने के लिये ग्राम सेवकों व स्वच्छाग्रहियों, आशा सहयोगिनी एवं एएनएम, साथिन या आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व स्थानीय राजकीय विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाओं को आवश्यक कार्य बांटे गये हैं ।
किशोरी बालिकाओं व महिलाओं सहित व्यापक जन समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित्त करें:राजेश्वर सिंह