मंदबुद्धि बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित




पश्चिमी दिल्ली ।एक गैर सरकारी संस्था पीसीटी ह्यूमैनिटी के तत्वावधान में मंदबुद्धि बच्चो के के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । नजफगढ़ स्थित स्वीट होम गर्ल्स ,चिल्ड्रेन विलेज में आयोजित प्रतियोगिता में लगभग 70 बच्चो ने भाग लिया । प्रतियोगिता के बाद आयोजित कार्यक्रम में बच्चो द्वारा मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  पीसीटी ह्यूमैनिटी के संस्थापक व अध्यक्ष जोगिंदर सिंह सलारिया ने कहा कि ऐसे बच्चों की सेवा व सहयोग ही सबसे बड़ा पुण्य है । इसलिये समाज के हर वर्ग को इनके सहयोग के लिए आगे आना होगा । प्रथम , दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि श्री सलारिया, स्वीट होम के संस्थापक अविनाश जैन , विशिष्ठ अतिथि डॉ लिली सिंह ( मिसेज इंडिया रनर्स अप ) व स्पेशल ओलिंपिक भारत दिल्ली की एरिया डायरेक्टर नीति सक्सेना द्वारा प्रमाण पत्र व उपहार दिए गए। अन्य बच्चो को सांत्वना प्रमाण पत्र दिए गए । मंच संचालन अंजना विरमानी ने किया।