मोहननगर से इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर को अंतरिम बजट से मिली गति










गाजियाबाद। मेट्रो विस्तार के तीसरे चरण में प्रस्तावित मोहननगर से इलेक्ट्रॉनिक सिटी नोएडा के बीच लगभग सात किलोमीटर लंबे मेट्रो कोरिडोर की सुस्त गति को अंतरिम बजट 2019 से तेजी मिलने के आसार हैं। क्योंकि केंद्र सरकार ने गाजियाबाद और नोएडा के बीच प्रस्तावित इस मेट्रो परियोजना के लिए 414.70 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जिससे लगभग दो हजार  करोड़ रूपए की अनुमानित लागत वाली इस परियोजना को गति मिलेगी। यह कॉरिडोर दिलशाद गार्डन-नया बस अड्डा कॉरिडोर स्थित मोहननगर मेट्रो स्टेशन से निकलकर इलेक्ट्रॉनिक सिटी, नोएडा तक जाएगा और वहां की मेट्रो लाइन से जुड़ जाएगा।
 

बता दें कि इस मेट्रो परियोजना के प्रस्तावित 5 मेट्रो स्टेशन यथा- वैभवखंड, इंदिरापुरम, शक्तिखण्ड और वसुंधरा सेक्टर पांच गाजियाबाद जनपद में पड़ेंगे। खासकर टीएचए के लोगों को इस मेट्रो कॉरिडोर से प्रत्यक्ष फायदा मिलेगा। गौरतलब है कि इसकी विस्तृत कार्ययोजना (डीपीआर) का संशोधन अंतिम चरण में है। नवनिर्माण भारत यूपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष चौ. वीरेश नागर और इसकी पश्चिमी इकाई के अध्यक्ष विशेष नागर ने इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी, कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल सहित स्थानीय सांसद और विधायक और जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा का आभार जताया है। नागर बन्धुओं ने कहा है कि इससे टीएचए के लोगों को सड़क जाम से मुक्ति मिलेगी और विकास को नया पंख लगेगा।