नई सोच-नया बदलाव की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए नवनिर्माण भारत की टीम फरुखाबाद रवाना







गाजियाबाद। नव निर्माण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा बाबू ओझा, राष्ट्रीय संरक्षक डॉ दिनेश उपाध्याय, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा सचिन कुमार और युवा प्रदेश अध्यक्ष वीरेश नागर शुक्रवार को फरुखाबाद के लिए प्रस्थान कर गए। इस दौरान यूपी गेट पर ज़िला कार्यकारिणी द्वारा इन नेताओं का भव्य स्वागत किया गया। 

 

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष भाई लोकेश चौधरी, जिलाध्यक्ष विनायक मनवानी, जिला अध्यक्ष नमो नारायणी निधि बंसल, जिला कोषाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद, मीडिया प्रमुख विपिन गौर, सचिव अमित सिंह, दीपांशु गुप्ता, विपुल गर्ग, अमित यादव, मंडल अध्यक्ष विपुल राजपूत, रवि शर्मा, खोड़ा मण्डल अध्यक्ष अखिल, सागर गौतम आदि उपस्थित रहे।

 


इस अवसर पर सक्रिय सदस्य लकी ठाकुर के नेतृत्व में विजय नगर चौकी पर भी उक्त नेताओं का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर शक्ति, विनीत, सुमित, भारत, सौरव, निशांत भाटी, बॉबी नागर, हरीश, कपिल कोशिन्दर, प्रिंस, पुनीत, मोनू, सन्नी आदि युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।