नगर निगम सदन में पारित वैसे प्रस्तावों जिन पर आज तक अमल नहीं हुआ का विवरण महापौर ने मांगा






गाजियाबाद। नगर निगम की महापौर आशा शर्मा ने अपने कार्यकाल से पूर्व पारित हुए उन तमाम प्रस्तावों का लेखा जोखा नगर आयुक्त सीपी सिंह से मांगा है जिस पर किसी कारण वश अबतक कार्रवाई नहीं हो पाई और वो अभी तक लागू नहीं हो पाए हैं। महापौर आशा शर्मा ने  बुद्धवार को नगर आयुक्त सीपी सिंह को इस विषय में पत्र लिखकर कहा है कि ऐसा किया जाना इसलिए भी जरूरी है ताकि उसपर समग्रता पूर्वक विचार किया जा सके। 
 

महापौर ने याद दिलाया कि 5 जुलाई 2017 को नगर निगम सदन ने एक प्रस्ताव संख्या-392 पारित किया था जिसमें शहीद सैनिकों की विधवाओं को गृह कर में छूट दिए जाने की बात कही गई थी, लेकिन इस पर अभी तक अमल नहीं हो पाया है। लिहाजा, आपको निर्देश दिया जाता है कि पारित प्रस्ताव के मुताबिक इस मामले में अविलम्ब कार्यवाही करें और उससे मुझे भी अवगत कराएं। यही वजह है कि शेष पारित प्रस्तावों जिन पर अभी तक अमल नहीं हो पाया है, के बारे में उन्होंने विस्तृत जानकारी मांगी है।