नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर शहीद स्मारक मेट्रो स्टेशन किए जाने के लिए नगर निगम ने जीडीए वीसी को लिखा पत्र













गाजियाबाद। नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर शहीद स्मारक मेट्रो स्टेशन किये जानेे का मुद्दा अब दिन ब दिन तूूूल पकड़ता जा रहा है। बढ़ते जन दबाव के मद्देनजर महापौर आशा शर्मा भी इसमें कूद पड़ी हैैं। जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा को बुुद्धवार को बजाप्ता एक पत्र भेेेजकर उन्होंने इस भावनात्मक मांग के प्रति संवेदनशील बनने और त्वरित कार्रवाई करने बात कही है। इस पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी रितु 

माहेश्वरी और नगर आयुक्त सीपी सिंह को भी भेजी है।

 

महापौर आशा शर्मा ने जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा को प्रेषित इस पत्र में लिखा है कि पिछले कुछ समय से गाजियाबाद के प्रबुद्ध नागरिक नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन का नाम शहीद स्मारक मेट्रो स्टेशन रखना चाहते हैं। लिहाजा, आप इस विषय पर सक्षम अधिकारियों से वार्ता करके नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन का नाम शहीदों के नाम पर शहीद स्मारक मेट्रो स्टेशन रखने के लिए समुचित कार्रवाई करें। उन्होंने आगे लिखा है कि जो लोग राष्ट्र के लिए शहीद हुए उनके सम्मान में और उनकी याद को जीवंत बनाये रखने के लिए अगर हम कुछ और भी कर सकते हैं तो हमें करना चाहिए। 

 

महापौर आशा शर्मा ने नगर निगम के नगर आयुक्त सी पी सिंह को भी निर्देश दिया है कि एक प्रेरणादायक शहीद स्मारक गाजियाबाद में अविलम्ब बनाया जाए। इसे मेरे ही कार्यकाल में पूरा भी किया जाए, ताकि अमर शहीदों की छवि को देखकर लोग उनके जीवन के बारे में जानने को उत्सुक हो सकें। यह देश के लिए बहुत बड़ा योगदान होगा