ओवरलोड ट्रेलर चालक ने 3 जनों को कुचला,

 


धौलपुर। रविवार को अल सुबह करीब 4 बजे बरैठा स्थित परिवहन विभाग की कर संग्रह चौकी के ठीक सामने एक ओवरलोड ट्रेलर चालक ने परिवहन विभाग के सुरक्षाकर्मी व दो अन्य जनों को ट्रेलर के पिछले चक्कों से कुचल दिया, जिससे उन तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद चालक ट्रेलर को घटनास्थल पर ही छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर भारतीय दंड संहिता की धारा 279 व 304 ए के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मनियां थाना प्रभारी योगेन्द्रसिंह राजावत ने बताया कि परिवहन विभाग में तैनात उप निरीक्षक जयसिंह चौधरी की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार वे शनिवार रात 8 बजे से वे बरैठा स्थित परिवहन विभाग की कर संग्रह चौकी पर जांच के लिए तैनात थे। रविवार सुबह करीब 4 बजे धौलपुर की ओर से आई एक कार आरजे 05 सीबी 3090 रुकी, जिसमें से 2 व्यक्ति उतरे और दोनों ने आवाज लगाई, इस पर उन्होंने अपने सुरक्षा गार्ड राजकुमार को देखने के लिए उनके पास भेज दिया कि इसी दौरान कार से उतरे दोनों व्यक्ति और राजकुमार सड़क के मध्य बने डिवाइडर पहुंचे तो इतने में ही धौलपुर की ओर से आए एक ट्रेलर आरजे 11 जीबी 3648 के चालक ने तेजी व लापरवाही से ट्रेलर चलाते हुए तीनों
को कुचलता हुआ आगरा की ओर से आ रहे ट्रकों में टक्कर मारते हुए रुक गया।घटना के बाद मौके पर पहुंच देखा तो तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पूछताछ करने पर कार में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम गोविन्द सोनी बताया। तथा दुर्घटना में हताहत हुए लोगों के नाम धौलपुर निवासी सुल्तानसिंह व अलवर निवासी जितेन्द्रसिंह यादव बताया। थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना में हताहत सुल्तानसिंह व जितेन्द्रसिंह यादव के परिजनों की ओर से अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।   घटना स्थल पर मीडियाकर्मियों की पहुंची टीम की ओर से की गई पड़ताल में सामने आया है कि ट्रेलर किसी राजाखेड़ा क्षेत्र के बीएस परमार का बताया है और उसमें क्षमता से अधिक बजरी भरी हुई थी।