पाकिस्तानी आतंकवाद का फूंका पुतला, मौन रखकर दी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि







गाजियाबाद। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवंतीपोर के पास गोरी पोरा में कश्मीर में अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है जिसमें 44 जवान शहीद हो गए और लगभग दो दर्जन जवान जख्मी हुए हैं। इस घटना से देशभक्तों को बहुत बड़ा दुख पहुंचा है। इससे आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को पावन चिंतन धारा के तत्वावधान में पाकिस्तानी आतंकवाद का पुतला फूंका और कहा कि आज पूरा देश अपने वीर जवानों के साथ खड़ा है। 

 

 इस अवसर पर अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा ने कहा कि हमलोग इस हमले की निंदा करते हैं। आज पूरा देश इस घटना से स्तब्ध है और कड़ी निंदा कर रहा है। पूरा देश आतंकी हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है। किसी भी कीमत पर उनकी शहादत को बेकार नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आतंकी हमले के दर्द को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। यह कायरता पूर्ण कार्रवाई है। इस तरह की आतंकी घटनाओं के खिलाफ हमारी सेना मजबूती के साथ खड़ी है और उसे पराजित करेगी। देश का एक एक देशभक्त अपने सेना के साथ खड़ा है। इस अवसर पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि जब तक हमारा देश इन शहीदों के बदले में 100 आतंकवादियों को नहीं मार गिरा देंगे, तब तक हमारे देश के एक-एक नागरिक को सुकून नहीं पहुंच पाएगा। इस अवसर पर हजारों देशभक्त एकत्रित हुए और भारत माता के वीर जवानों को हम सब की तरफ से भावभीनी श्रद्धांजलि दी।तत्पश्चात शहीदों की आत्मा की शांति के लिए 1 मिनट का मौन रखा गया।