सलमान हरियाणा के मेवात जिले के छोटे से गाँव पुन्हना में पले पढे है। बेहद गरिबी एवँ संघर्ष को झेलते हुए इस मुकाम को पाया है। इनका पुरा परिवार संगीत के मेवात घराना से सम्बध रखते है। सलमान अली इससे पहले सा रे गा मा पा लित्ट्ल चम्प 2011 के उप विजेता भी रहे हैं।
सलमान सुई धागा जैसे प्रसिद्ध फिल्म मे भी गाना आ चुका है।अंत में सलमान अली को सभी अधिकारी एवं जवानों मोमेंटो देकर सम्मानित किया।