गाजियाबाद। भाजपा नेता चौधरी ब्रज पाल सिंह तेवतिया ने गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के लोनी में जिला पंचायत अध्यक्ष पति पवन मावी के आवास पर गांव देहात के समाज के लोगों के साथ चाय पर चर्चा की। कार्यक्रम में सर्व समाज के लोगों ने गाजियाबाद लोकसभा से बृजपाल सिंह तेवतिया को भाजपा प्रत्याशी बनाने का समर्थन किया तथा ब्रजपाल तेवतिया को पगड़ी बांधकर एवं माला पहनाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पवन मावी, सुनील मावी, राजेंद्र मास्टर, देशराज, विजय पाल सिंह, नरेंद्र, महावीर, टेकराम, भगत जी, ओम प्रधान, विकास भाटी, नत्थू लाल, रविंद्र ,विकी, अरुण, पवन चौधरी आदि उपस्थित रहे।