इस मौके पर प्रधानाचार्या डॉ श्रीवास्तव ने उन्हें सनातन संस्कृति में विद्या की देवी मां सरस्वती की कृपा दृष्टि और उनके वाहन हंस से जुड़े हंस विवेक प्रसंग की चर्चा करते हुए बेदाग और निष्कलंकित जीवन जीने तथा उच्चतर आदर्शों को विकसित करने, ऐसे महापुरुषों का अनुकरण करने की शिक्षा दी।
रामकिशन इंस्टीट्यूट, वसुंधरा में मां सरस्वती की हुई बन्दना