रामकिशन इंस्टीट्यूट, वसुंधरा में मां सरस्वती की हुई बन्दना






गाजियाबाद। रामकिशन इंस्टीट्यूट, वसुंधरा सेक्टर 9 में विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अलका श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया। विद्यालय के अन्य शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी माता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। उसके बाद विद्यालय की सभी कक्षाओं -नर्सरी से प्लस टू के बच्चों ने बारी-बारी से मां शारदे की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए, सामूहिक सरस्वती बन्दना की, आरती लिए और देवी मां का प्रसाद ग्रहण किए। 
 

इस मौके पर प्रधानाचार्या डॉ श्रीवास्तव ने उन्हें सनातन संस्कृति में विद्या की देवी मां सरस्वती की कृपा दृष्टि और उनके वाहन हंस से जुड़े हंस विवेक प्रसंग की चर्चा करते हुए बेदाग और निष्कलंकित जीवन जीने तथा उच्चतर आदर्शों को विकसित करने, ऐसे महापुरुषों का अनुकरण करने की शिक्षा दी।