सिद्धार्थ वर्मा दिल्ली राज्य मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष चुने गए





नई दिल्ली । भारतीय मुक्केबाजी संघ के अंतर्गत दिल्ली राज्य मुक्केबाजी संघ के लिए सम्पन्न हुए चुनाव में सिद्धार्थ वर्मा अध्यक्ष व दयानंद वर्मा महासचिव पद के लिए चुने गये । चुनाव अधिकारी विदुषपंत सिंघानिया , दिग्विजय सिंह और दिल्ली ओलिंपिक संघ के पर्यवेक्षक डॉ राजकुमार की देख रेख में मत पत्र से सम्पन्न हुए मतदान में  में 21 सदस्यों ने मत डाले। राकेश टोकस ने सहयोग व समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।