श्री नागर ने कहा कि एक के बदले दस सिर लाने के जो आश्वासन दिए गए हैं, उस पर फौरी अमल होना चाहिए। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने सेना को जो खुली छूट देने की बात कही है और खुद ही बदला लेने के लिए समय और स्थान तय करने की जो स्वतंत्रता दी है, उसके शीघ्र ही सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
इस मौके पर पश्चिमी उत्तरप्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष विशेष नागर ने कहा कि मुंबई के बाद उरी और उसके बाद हुए पुलवामा हमले से यह साफ हो चुका है कि हमें लकीर का फकीर बने रहने से इतर भी कुछ करना होगा, अन्यथा सहअस्तित्व की बाद उन्हें समझ में नहीं आएगी। इसलिए जैसे को तैसा की रणनीति पर सरकार अविलम्ब अमल करें।
इस अवसर पर श्रीमती मुकेश नागर, विक्रम भाटी, लोकेश चौधरी आदि ने भी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।