स्थायी समिति अध्यक्ष ने करोलबाग और ज़खीरा क्षेत्र का निरीक्षण किया

उत्तरी दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति की अध्यक्ष, सुश्री वीना विरमानी ने आज निगमायुक्त, सुश्री वर्षा जोशी के साथ करोल बाग और ज़खीरा क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान पार्षद सुश्री बबीता भरिचा और सुश्री सुनीता मिश्रा, अति. आयुक्त (शिक्षा) श्री आर.एस. मीणा, मुख्य अभियंता, श्री प्रदीप बंसल, उपायुक्त श्री कपिल रस्तोगी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।


करोल बाग क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान सुश्री विरमानी ने अधिकारियों को निगम मजिस्ट्रेट कार्यालय को किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए क्योंकि भवन की संरचना पुरानी हो चुकी है और इसे पुन: विकसित करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निगम मजिस्ट्रेट कार्यालय के साथ ही निगम विद्यालय के खाली भवन के पुराने ढांचे को ध्वस्त कर  सतह पार्किंग विकसित करने के निर्देश दिए ।


सुश्री विरमानी ने करोल बाग में निगम मार्केट के पुनर्विकास के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को मार्केट के नियमितीकरण की समीक्षा करने और मालिकों की शिकायत का समाधान करने के भी निर्देश दिए।


सुश्री विरमानी ने अजमल खां पार्क का भी निरीक्षण किया जहां उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र में पार्किंग की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जैसा कि हम सब जानते हैं कि करोल बाग जैसे क्षेत्रों में पार्किंग एक बड़ी समस्या है।


जखिरा क्षेत्र में निगम मार्केट के निरीक्षण के दौरान, सुश्री विरमानी ने अधिकारियों को एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को दुकान मालिकों की शिकायतों का जल्द से जल्द निवारण करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को ज़खीरा फ्लाईओवर के नीचे खाली स्थान पर ई-रिक्शा चार्जिंग पॉइंट विकसित करने की संभावनाओं को तलाशने के भी निर्देश दिए।