वार्ड नंबर 64 के पार्षद तेजपाल सिंह राणा ने साहिबाबाद थाना के प्रवेश द्वार पर निर्माण कार्य का उद्घाटन किया







गाजियाबाद। वार्ड नम्बर 64 के पार्षद तेजपाल सिंह राणा ने बुद्धवार को थाना साहिबाबाद के कैम्पस में इंटरलॉकिंग टाईल्स के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।उन्होंने कहा कि थाने के गेट से एंट्री करते ही कैम्पस गहरे गड्ढ़े का रूप ले चुका था, जहां जलभराव की स्थिति  बनी रहती थी। यही वजह है कि 3-4 दिन में यहां सुन्दर कैम्पस बनकर तैयार हो जायेगा। इस मौके पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह व स्टॉफ के सभी लोग मौजूद रहे।