इस अवसर पर सांसद वी के सिंह ने कहा कि गाजियाबाद की जनता से मिले भरपूर प्यार और सहयोग के कारण ही गाजियाबाद के इन विकास कार्यों को किया जा सका है। उन्होंने गाजियाबाद की प्रमुख आवश्यकताओं पर जोर देते हुए कहा कि गाजियाबाद में यातायात, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़कों की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए पूरी लोकसभा में विकास कार्य किए गए हैं। उन्होंने अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों को इस पुस्तक के संकलन के रूप में बतौर अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने प्रस्तुत किया है।
विदेश राज्यमंत्री श्री सिंह ने बताया कि इस पुस्तक के अंदर विधानसभा वार कराए गए सभी कार्यों का विवरण दिया गया है। जिस कार्य को कराया गया है, उस कार्य से संबंधित पूरा विवरण भी इस पुस्तिका में उपलब्ध है। इन कार्यों के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाई गई योजनाओं को क्रियान्वित कराने एवं उसे जनता तक पहुंचाने के लिए भी कार्य किए गए हैं। उनके द्वारा अब तक प्रधानमंत्री राहत कोष के तहत कुल अनुदान रुपए 2,02,12,097 दिलाए गए हैं। जनपद में कराए गए सर्वेक्षण में विद्युत कनेक्शन रहित पाए गए कुल घर 7,21,026 के सापेक्ष शत प्रतिशत 7,21,026 घरों में विद्युत कनेक्शन की सुविधा प्रदान की गई है। ऐसी तमाम योजनाओं को अपने लोकसभा क्षेत्र में क्रियान्वित करने का काम किया गया है।
इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने जनरल वीके सिंह को बधाई देते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प था कि रिपोर्ट कार्ड सांसदों के द्वारा जनता को दिया जाना है, उसे सबसे पहले देने का काम आपने किया है। श्री नड्डा ने ही सांसद द्वारा लोकसभा में कराए गए कार्यों की पुस्तिका का विमोचन भी उनके साथ साथ किया।
इस अवसर पर संगठन महामंत्री पश्चिम उत्तर प्रदेश अजय कुमार, क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, महानगर गाजियाबाद प्रभारी विजयपाल तोमर, महानगर अध्यक्ष मान सिंह गोस्वामी, क्षेत्रीय महामंत्री अशोक मोगा, प्रदेश सरकार में खाद व रसद मंत्री अतुल गर्ग, जिला अध्यक्ष बसंत त्यागी आदि उपस्थित थे।