जैतारण। जैतारण शहर के फुलमाल रोड स्थित शहीद मिर्जा अली पीर दरगाह परिसर में शुक्रवार 22 मार्च को 32वें सालाना उर्स अवसर पर शानदार कव्वाली प्रोगा्रम का आयोजन हुआ। प्रोग्राम में कव्वाल निसार जानी मुम्बई तथा गीता सिंह चिश्ती दिल्ली के बीच हुए कव्वाली मुकाबला ने देर रात्रि तक समा बांधे रखा। उर्स अवसर पर आयोजित हुए कव्वाली प्रोगा्रम में सैकडों से संख्या में जायरीन पहुचें। प्रोग्राम की अध्यक्षता करते हुए पुर्व संसदीय सचिव दिलीप चौधरी ने कहा कि शहीद मिर्जा अली पीर का उर्स साम्प्रदायिका सौहार्द का प्रतीक है। उर्स पर आयोजित समारोह में शिरकत करने के लिए पोकरण के विधायक व कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद, काग्रेंसी नेता सोनु चितारा आदि अतिथि के रूप में पहुचें। इस मौके पालिकाध्यक्ष मंजु भाटी, पालिका उपाध्यक्ष शाबीर मुंन्सी, सदर बुन्दु खां मेवाती, रूस्तम मिस्त्री, अषोक भाटी, मोहब्बतसिंह निम्बोल, जावेद, वकार आलम, अख्तर कुरैशी, पार्षद शरीन नाजिक, अनवार कुरैशी आदि मौजुद रहे।