आरडीसी गौड़ मॉल के समीप किया चाइनीज सामानों का होलिका दहन








गाजियाबाद। भारत विरोधी देश चीन द्वारा पाकिस्तानी आतंकवादी मसूद अजहर का संयुक्त राष्ट्र में पक्ष लेने और अपने वीटो पावर का इस्तेमाल करके उसे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करते हुए प्रतिबंध लगाने के वैश्विक अभियान से बचाने पर भारत देश में बहुत गुस्सा है। क्योंकि मसूद अजहर ने हमारे देश में अनेकों बार सैनिकों पर कातिलाना हमला करवाया है। 

 

लिहाजा, परमार्थ समिति ने देश के नागरिकों से आह्वान किया है कि वह चाइना का सामान बिल्कुल ना खरीदें।सभी देशवासी जब चाइना के सामानों का पूर्णतया बहिष्कार करेंगे, तब उसे आर्थिक नुकसान पहुंचेगा और उसके होश ठिकाने लगेंगे। इसके बाद देश के नागरिकों को जागरुक करने हेतु परमार्थ समिति ने आरडीसी स्थित दुबई गौड़ मॉल राजनगर के सामने चाइना के बने सामानों की विशाल होली जलाई। 

 

इस दौरान नागरिकों व बड़े व्यापारियों ने अपने अपने घरों से तथा दुकानों से चाइना के सामानों को लाकर इस चाइनीज समान होली दहन कार्यक्रम में जलाने के लिए सहयोग किया। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी के शर्मा हनुमान ने उपस्थित लोगों को यह संकल्प दिलाया कि हम में से कोई भी ना तो चाइना का सामान खरीदेंगे, ना ही प्रयोग करेंगे और ना ही बेचेंगे।

 

समिति के चेयरमैन बी के अग्रवाल ने बताया कि हमें जापान से सीख लेनी चाहिए। क्योंकि 1945 में जब जापान पर एटॉमिक बम गिराए गए थे तभी से उन्होंने अपने देश में निर्मित सामानों का ही प्रयोग करने का संकल्प लिया, जो आज तक जारी है। इस अवसर पर दिनेश शर्मा, देवेंद्र हितकारी, हरीश मोहन गर्ग, देवेंद्र त्यागी, वीपी सिंह, एन एस तोमर, आरती बंसल, वीरेंद्र सारस्वत, आरती बंसल, मैक मोहन अग्रवाल, आर पी बंसल, के आर गुप्ता, के आर गुप्ता, आर सी शर्मा, पवन शर्मा आदि उपस्थित थे।