अलवर। अरावली विहार थाना पुलिस ने सड़क पर चलते राहगीरों से मोबाइल छीनने के मामले में एक युवक सहित दो बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से सात मोबाइल और दो बाइक बरामद की है। जानकारी के अनुसार रामकृपाल नगर निवासी सुभाष ने पुलिस को बताया कि वह 18 फरवरी को अपने परिवार के साथ कट्टी घाटी स्थित पैराडाइज गार्डन शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहा था तभी अचानक एक बाइक पर तीन लड़के आये और मोबाइल छीन कर ले गए इस मामले की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी । जिस पर पुलिस ने बुर्जा निवासी बलवंत सिंह को कट्टी घाटी से गिरफ्तार कर लिया और उसके साथ दो बाल अपचारियों को भी निरुद्ध किया ओर इनके कब्जे से सात मोबाइल और चोरी की दो बाइक बरामद की है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में बलवंत से पुछताछ की तो उसने मालाखेड़ा कंपनी बाग सहित अन्य जगह से मोबाइल और मालाखेड़ा से दो बाइक चोरी करना बताया पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अरावली विहार थाना पुलिस ने किया मोबाइल लूट का खुलासा